अलवर में सिलीसेढ़ झील के मगरमच्छ सर्दी में धूप सेंकने को आ रहे बाहर

 




अलवर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले की सिलीसेढ़ झील में इन दिनों मगरमच्छ लोगों को काफी लुभा रहे हैं। सर्दी के मौसम में सिलीसेढ़ झील के समीप बनी एक ताल में मगरमच्छों का कुनबा धूप सीखने के लिए बाहर जमीन पर आ चुका है, जिन्हें देखने के लिए रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं।

डीएफओ सरिस्का डी पी जगावत ने बताया कि झील सरिस्का के अंडर में नहीं है लेकिन आसपास का क्षेत्र सरिस्का का बफर जोन है। इसलिए सरिस्का प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की जाती है। इस झील में लगभग 300 से अधिक मगरमच्छ विचरण करते हैं जो की आसपास उग रही बड़ी-बड़ी घासो के अंदर छिपे रहते हैं। जिन्हें देखने के लिए रोजाना काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति मगरमच्छ का शिकार ना बन जाए इसलिए कर्मचारी लगातार निगरानी बनाएं रखते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप