अलवर में टेलर को डाक से पत्र भेजकर बम से उड़ने की मिली धमकी

 






अलवर, 10 दिसंबर(हि.स.)। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई के नाम से निकटवर्ती गांव चिकानी के रहने वाले एक टेलर को डाक से पत्र भेजकर बम से खत्म करने की धमकी दी गई है। पुलिस इस पत्र की सचाई व इसके मकसद की जांच कर रही है।

सदर थानाधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि चिकानी की अंबेडकर कॉलोनी उपला मोहल्ले के रहने वाले टेलर 76 वर्षीय सोहन लाल जाटव ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि 16 नवंबर को एक धमकी भरा पत्र डाक से घर पर आया। पत्र में लिखा है-सोहनलाल टेलर मेरी बात अच्छी तरह समझ लेना। तेरी दुकान मुसलमानों की जगह पर है। लोगों ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है। आपने कब्जा किया है। मुस्लिमों को धोखा दिया। अब यह नहीं चलेगा। अभी तुमसे धैर्य से बोल रहा हूं। आप इस जगह की सही कीमत ले लो और खाली कर दो। खाली नहीं करोगे तो पता होना चाहिए, मैं कौन हूं? पीएफआई आप को 31 दिसंबर तक का समय दे रहा है। नहीं तो पीएफआई को दुनिया जानती है। एक रात में बम से सब नष्ट कर दूंगा। संभल जाओ। पीएफआई...। पुलिस आईपीसी की धारा 385 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर