अमेरिकी रोटरी प्रतिनिधिमंडल ने जानी सूर्यनगरी की सांस्कृतिक विरासत

 


जोधपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 6490 (यूएसए) की पांच सदस्यीय टीम का चार दिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। इस दौरान टीम ने अंतरराष्ट्रीय मित्रता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान योजना के तहत जोधपुर की ऐतिहासिक विरासत, प्रमुख स्मारकों एवं हेरिटेज वॉक के माध्यम से शहर की समृद्ध संस्कृति को नजदीक से जाना।

जोधपुर के 11 रोटरी क्लब रोटरी क्लब आफ जोधपुर, रोटरी मिड टाऊन, रोटरी संस्कार, रोटरी गरिमा, रोटरी पद्मिनी, रोटरी राउंड टाऊन, रोटरी ब्ल्यू सिटी, रोटरी इंफिनिटी, मैरेडियन, आर्या और रोटरी प्रेरणा की टीम ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल रोजर मॉर्गनस्टर्न, गुलशन भयाना, मिशेल हिल, बलवंत सिंह और डगलस श्वाल्म को जोधपुर की संस्कृति, परंपरा और स्थानीय जीवन शैली के बारे में जानकारी दी। पुनीत राव और निमिषा भण्डारी ने राजस्थान यात्रा का समन्वय किया।

उन्होंने असिस्टेंट गवर्नर सोनल गोठी, विधि शाह, अविन छंगाणी, सौरभ राठी और कल्पना चौहान के साथ चार दिन के प्रवास में अतिथियों को जोधपुर की विरासत से परिचित कराने के लिए हेरिटेज वॉक, मेहरानगढ़ किले का भ्रमण और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कराया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने एमडीएम अस्पताल में रोटरी सेवा प्रकल्पों, रोटरी ब्लड बैंक, रोटरी स्कूल तथा राजस्थान उच्च न्यायालय का भी अवलोकन किया।

राजस्थानी पारंपरिक परिधानों एवं हस्तशिल्प, लोक संगीत, पारंपरिक नृत्य एवं बॉलीवुड फ्यूजन प्रस्तुतियों के साथ फेलोशिप में फ्लैग एक्सचेंज, परिचय सहित विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, विनोद भाटिया, अनिल बेनीवाल एवं संजय मालवीय उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश