अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय में दिया धरना
जोधपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनवीयू इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वविद्यालय की कथित अनियमिताओं के खिलाफ चल रहा धरना मंगलवार को छठें दिन भी भारी बारिश के बीच जारी रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी पर अभाविप के कार्यकर्ता आज कुलपति कार्यालय के भीतर धरना देकर बैठ गए और कुलपति का घेराव किया। उन्होंने कुलपति कार्यालय में ही नारेबाजी की।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि कार्यकर्ता छात्र संघ चुनाव बहाली, विवि परिसर में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा, फ़ीस वृद्धि को वापस लेना, भ्रष्ट शिक्षकों को तमाम प्रकार के पद से दूर करने जैसी मुख्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है।
अभाविप ने 13 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। अब तक तीन मांगे पूरी की गई है, लेकिन शेष मांगे अधूरी है। मंगलवार को बारिश में भी केंद्रीय कार्यालय के बाहर अभाविप के छात्र नेता धरने पर बैठे रहे। बाद में वह उठकर कुलपति कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के अंदर धरना देकर बैठ गए।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक कुलपति कार्यालय में धरने पर बैठे रहेंगे।
उल्लेखनीय है किएक दिन पहले कुलपति कार्यालय में कुलपति और कुलसचिव के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर मौन कुलपति को जगाने के लिए थाली बजाकर डमरू रखा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप / ईश्वर