हर घर तिरंगा अभियान के तहत युवा मोर्चा राजस्थान की समस्त विधानसभाओं में निकालेगा तिरंगा यात्रा
जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत संपूर्ण राजस्थान में तिरंगा पदयात्रा एवं तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तिरंगा रैलियों का आयोजन करते हुए प्रतीकात्मक स्थलों की साफ-सफाई एवं शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112 वें संस्करण में कहा कि ’’मेरे प्यारे देशवासियों 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, ’हर घर तिरंगा अभियान’। पिछले कुछ वर्षो से तो पूरे देश में ’हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश हाई रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है।
अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है, प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक संयोजक लगाया जा चुका है। तिरंगा यात्राओं का प्रतीकात्मक स्थल (जैसे-शहीद स्मारक, महापुरुषों की प्रतिमा स्थल जैसे स्थानों) से प्रारंभ तथा समाप्त किया जाएगा, तिरंगा यात्रा के मार्ग की साज-सज्जा, स्वच्छता एवं मार्ग में आने वाले घरों/दुकानों की छतों पर एक दिन पूर्व ही तिरंगा फहरा दिया जाएगा तथा तिरंगा यात्रा के दौरान मोबाइल डीजे जिसमें राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ महापुरुषों की झांकियों के रथों का समावेश किया जाएगा। इसके साथ ही 12 से 14 अगस्त महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता के कार्यक्रम किए जाएगें।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप