राज्य की पहली पैलिएटिव केयर वॉकेथॉन में दिखा युवा जोश

 




जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पैलिएटिव केयर विषय पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से राज्य की पहली वॉकेथॉन रामलीला मैदान से आयोजित हुई। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर की ओर से आयोजित इस वॉकेथॉन में विभिन्न समाज, संगठन और शिक्षण संस्थान ने जोश के साथ भाग लिया। वॉकेथॉन के जरिए आमजन तक यह संदेश दिया गया कि किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को पैलिएटिव केयर की आवश्यकता पड़ती है और हर व्यक्ति को यह केयर जरूरतमंद को देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

वॉकेथॉन को सेवानिवृत्त सिख रेजिमेंट वेट्रªन ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया एवं एयर कमोडोर, अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय राजस्थान सत्येन्द्र शर्मा ने रवाना किया। वॉकेथॉन रामलीला मैदान से न्यू गेट होकर बडी चौपड और जौहरी बाजार से होते हुए रामलीला मैदान पर पूरी हूई। इस मौके पर पेलिएटिव केयर विभाग की निदेशक डॉ अंजुम एस खान जोड ने सभी प्रतिभागियों को पेलिएटिव केयर से जुड़ने और आमजन को इसके बारे में जागरूक करने की शपथ दिलवाई। डॉ अंजुम ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में पेलिएटिव केयर की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर समाज के जागरूक लोग पेलिएटिव केयर से जुड़े तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेलिएटिव केयर उपलब्ध कराई जा सकती है।

2.6 किलोमीटर की इस वॉकेथॉन के दौरान कई अलग-अलग वर्ग में प्रतिभागियों ने पुरस्कार भी जीते। इस मौके पर लाइव जुम्बा और म्यूजिकल प्रोग्राम युवाओं में आकर्षण का केन्द्र बना। वॉकेथॉन में आईआईएस यूनिवर्सिटी, बियानी कॉलेज, जेईसीआरसी, अलंकार कॉलेज, एसएमएस हॉस्पिटल, यस एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स सहित कई संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस मौके पर चिकित्सालय अध्यक्ष नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढ़ा, अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत्त), चिकित्सा निदेशक डॉ गीतांजली अग्रवाल जोशी सहित चिकित्सालय एवं कैंसर केयर के कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर