पानी-बिजली को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
जोधपुर, 3 जून (हि.स.)। मतगणना से एक दिन पहले शहर व देहात यूथ कांग्रेस ने सोमवार को आमजन की पानी-बिजली की समस्या को लेकर खाली मटकों के साथ प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर के नाम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।
यूथ कांग्रेस के जोधपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया व शहर जिलाध्यक्ष योगेश कच्छवाहा ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय पर पानी बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे समय में बिजली विभाग द्वारा लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। इससे आमजन के हाल बेहाल हैं जबकि दूसरी ओर मौसम विभाग लगातार प्रदेश में हीटवेव की चेतावनी जारी कर रहा है। उसके बावजूद बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है। बढ़ते तापमान में बुजुर्गों व बच्चों का जीना मुहाल हो रहा है।
भीषण गर्मी में राज्य सरकार द्वारा पहले से उचित रख-रखाव न किए जाने के कारण घंटों अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। भाजपा नेताओं ने अच्छे दिनों का वादा कर वोट मांगे थे और जनता ने आपकी सरकार चुनी। लेकिन अब जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। ऐसे में बिजली व पानी की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए। अगर समय रहते इस समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जोधपुर की सभी विधानसभाओं में आगामी समय मे जनता की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान पूर्णराम मेघवाल, विनय आर्य, अशोक भाटी, विधानसभा अध्यक्ष शाहबाज खान, तीर्थराज, ओम सांई, मांगीलाल, सुनील मेघवाल, मोहन लीलावत, मानसिंह देवड़ा, शेलेन्द्र, अक्षय दिवराया, कमल बंजारा, यशप्रताप शर्मा, सुरेश चौधरी, मुकेश टाक, हिमांशु मोयल, राकेश कुमार इत्यादि के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप