सरकारी स्कूल में नीम के पेड़ से फंदा लगा युवक ने की खुदकुशी
बाड़मेर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। बाड़मेर ग्रामीण थाने के मारूड़ी गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने सरकारी स्कूल परिसर में पेड़ से लटक कर जान दे दी। सुसाइड करने से पहले युवक ने वॉट्सऐप पर अपनी मां के लिए दुखभरा गाना लगाया।
ग्रामीण थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि सुसाइड के बाद यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने नीम के पेड़ से शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को गवर्नमेंट हायर सैकेंडरी स्कूल मारूड़ी के ग्राउंड में पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। उसकी शिनाख्त मारूड़ी गांव निवासी सवाईराम (20) पुत्र कानाराम के रूप में हुई है। सवाईराम के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। युवक के पिता कानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि सवाई लकड़ी का काम करता था और काफी दिनों से तनाव में था। वो बालोतरा से दो दिन पहले ही गांव आया था। शुक्रवार सुबह ही घर से चला गया था। इसके बाद जब वो नहीं लौटा तो काफी देर तक उसकी तलाश की। इस दौरान परिचित ने बताया कि उसने वॉट्सएप पर अपनी मां को समर्पित करते हुए सैड सॉन्ग भी लगाया। इसके बाद पुलिस से जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप