मोरेल नदी में बहा युवक, बांध की उफरा में नहाने वक्त पैर फिसलने से हादसा

 


दौसा, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के लालसोट उपखंड के मोरेल बांध की उफरा में नहाने के लिए गया युवक पैर फिसल जाने के कारण पानी में बह गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर तहसीलदार अमितेश मीणा व मंडावरी थाना पुलिस पहुंची तथा हालात का जायजा लिया।

तहसीलदार ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से बांध की उफरा पर पहुंचा था, जहां उसने बाइक को खड़ी कर कपड़े तथा चप्पल उतारे जो मौके पर मौजूद है। युवक उफरा में नहाने के लिए चला गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया तथा पानी में बह गया। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि युवक बगड़ी गांव का रहने वाला है। जिसकी पहचान रिंकू मीणा पुत्र कमलेश मीणा (25) राखला की ढाणी के रूप में हुई है। इधर दूसरी तरफ मौके पर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस जाप्ता लगा हुआ है। इस वक्त मोरल बांध की उफरा डेढ़ फीट के करीब चल रही है। राज्य आपदा प्रबंधन दल के पहुंचने के बाद युवक की तलाश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत