गंधक पोटाश पीसते समय जोरदार धमाके से युवक की मौत

 


भरतपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन गंधक पोटाश पीसते समय जोरदार धमाका होने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद युवक को गंभीर रूप से घायल होने पर जुरहरा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सोनोखर निवासी 28 वर्षीय गौरव अपने कमरे में गंधक पोटाश पीस रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे में युवक के चेहरे व हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। परिजन जब तक युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जुरहरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतक युवक आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा का ठेका लेता था और आवारा पशुओं को भगाने के लिए सल्फर और पोटाश का इस्तेमाल करता था। गुरुवार को वह सल्फर और पोटाश पीस रहा था। तभी दोनों के मिल जाने से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित