विरासतों को सहेजने में युवा पीढ़ी आगे आयें- जाजू
भीलवाड़ा, 2 फरवरी (हि.स.)। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय राजेन्द्रमार्ग विद्यालय में मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दस विद्यालयों के 101 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर भीलवाड़ा के स्मारकों को पोस्टर पर उकेरा।
इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने प्रारंभ में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचीन धरोहरों, कला एवं संस्कृति को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने कहा कि क्विज के दौरान प्रतिभागियों ने भीलवाड़ा के स्मारकों का पोस्टर बनाते हुए उनकी विशेषताओं के बारे में बताया। प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को इन्टेक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में डॉ भागचंद सोमानी राजेंद्र मार्ग, वीरेंद्र शर्मा प्रताप नगर, श्रीमती गीता माथुर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अंजना शर्मा आवासीय आटून विद्यालय, भाग्यश्री जैन मयूर इंटरनेशनल, चंदा बांगड बालिका विद्यालय गुलमंडी, मंजू कुमारी शर्मा सुभाष नगर, ललित कुमार डीपीएस स्कूल का सहयोग रहा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को जयपुर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप