उत्तरप्रदेश के सीएम योगी का शनिवार को जोधपुर में रोड शो
जोधपुर, 19 अप्रेल (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जोधपुर आएंगे। वे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनावी कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं। उनका जोधपुर में रोड शो कार्यक्रम रखा गया है। जिसको लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह है।
सूरसागर विधायक देवेेंद्र जोशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जोधपुर में रोड शो में भाग लेेंगे। उनका रोड शो गांधी मैदान से लेकर जालोरी गेट तक रहेगा।
बता दें कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रेल को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव लड़ रहे है। उनके समर्थन में योगी आदित्यनाथ का जोधपुर में रोड शो रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप