यादव समाज ने की राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों से 10-10 टिकिट देने की मांग
जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में समाज के प्रबुद्ध लोगों की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें समाज की राजनीतिक भागीदारी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।
यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मदन यादव ने दोनों प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा यादव समाज की टिकट वितरण में की गई उपेक्षा को लेकर आक्रोश प्रकट किया तथा दोनों राजनीतिक दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से यादव समाज बाहुल्य प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करवाने की स्थिति वाली विधानसभा क्षेत्र, झोटवाड़ा, चौंमू, आमेर, विराट नगर, शाहपुरा, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड, मुंडावर, सूरजगढ़, तिजारा, कोटा, अजमेर, झालावाड़ इत्यादि सहित विधानसभा क्षेत्रों में से दोनों राजनीतिक पार्टियों कम से कम 10-10 यादव समाज के उम्मीदवार घोषित करें, जिससे यादव समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।
युवा यादव महासभा के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इसके अलावा भी करीब 20 विधानसभा सीट ऐसी है जिन पर यादव समाज का मतदाता निर्णायक जीत करने में सक्षम है, दोनों राष्ट्रीय पार्टियों यादव समाज को उचित प्रतिनिधित्व दें, अन्यथा यादव समाज दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनाव 2023 में तथा आगे लोकसभा चुनाव 2024 में समाज की ताकत दिखाकर अपना अलग निर्णय लेने को मजबूर होगा। प्रबुद्ध लोगों में वीरेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव,शेर सिंह यादव ,महेश यादव, विकास यादव, करण यादव,सुनील यादव, सीताराम यादव, हरपाल यादव ,मनीष यादव, संजीव यादव,मदन यादव सहित काफी लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप