विटिलिगो के प्रति आमजन को किया जागरूक
जोधपुर, 25 जून (हि.स.)। विश्व विटिलिगो दिवस के अवसर पर शहर में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन को विटिलिगो रोग के प्रति जागरूक किया गया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के विशेषज्ञ शिक्षक-चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को मण्डोर गार्डन में विश्व विटिलिगो डे के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अभिषेक भारद्वाज एवं डॉ. राकेश कुमार मीना ने मण्डोर गार्डन में लोगों को विश्व विटिलिगो के लक्षण, उपचार एवं सामाजिक भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया तथा विटिलिगों के होम्योपैथिक उपचार व रोग प्रबंधन के बारे जानकारी देकर आसपास के गांवों में विटिलिगो से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर करने एवं रोग प्रबंधन के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मण्डोर गार्डन के संरक्षक सम्पत सिंह भाटी, रवि गहलोत के सहयोग से लवजीत सिंह, सुनिल, हर्ष चौधरी, अभिषेक परिहार, विजय सिंह, रितु कंवर एवं जया ने सेवाएं दी।
एमडीएम हॉस्पिटल में संगोष्ठी आयोजित
वहीं मथुरादास माथुर चिकित्सालय के चर्म एवं रति रोग विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विटिलिगो के रोगियों एवं उनके परिजनों तथा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारियां दी गई। इससे बीमारी से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और विटिलिगो के मरीजों की सामाजिक परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। संगोष्ठी में क्षेत्र के सभी चर्म रोग विशेषज्ञ, विटिलिगो से पीडि़त मरीज एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। संगोष्ठी को एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाहा, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज राव, डॉ. विनोद जैन, डॉ. चंद्र प्रकाश चौहान, डॉ. मंजू लता वर्मा एवं डॉ. आनंद लामोरिया ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर