विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दस अक्टूबर को
जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) द्वारा हर वर्ष दस अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है और कही न कही स्वस्थ तन के लिए स्वस्थ मन का होना भी आवश्यक है। यह दिवस हमें अपने व दूसरों की मनोस्थिति का ध्यान रखने व खुलकर बात करने की प्रेरणा देता है। मदद लेना व देना दोनों ही साहस का प्रतीक है।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अमित निझावन और डॉ प्रदीप शर्मा के अनुसार वर्ष 2024 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय कार्यक्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। कर्मचारियों की उत्पादकता व रचनात्मकता का उनकी मनोस्थिति से सीधा सम्बन्ध होता है। यदि किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उसके कार्य प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है। इसके कारण उसकी व्यक्तिगत उन्नति व संस्थागत उन्नति दोनों बराबर प्रभावित होती हैं। अतः कार्यस्थल पर ऐसा वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए कि कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। इसी क्रम में सबसे जरूरी चीज है कि हम कैसे तनाव को कम कर सके। तनाव हर जगह हर समय किसी न किसी रूप में व्यक्ति को दृष्टीगोचर होता है पर उसका दुष्प्रभाव व्यक्ति उस तनाव को किस प्रकार से देखता है और उसका सामना किस प्रकार से करता है, इस पर निर्भर रहता हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश