वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 का भव्य आगाज़: बीएलएस ट्रेनिंग में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर में वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 का शनिवार को शानदार आगाज़ हुआ। क्लार्क्स आमेर में शुरू हुए इस दो दिवसीय आयोजन ने हेल्थ, फिटनेस, अध्यात्म, सिनेमा, म्यूजिक और इनोवेशन को एक मंच पर लाकर संतुलित जीवनशैली का संदेश दिया। फेस्ट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री (जल संसाधन विभाग) सुरेश सिंह रावत ने किया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फेस्ट के पहले दिन वेलनेस के विभिन्न आयामों पर केंद्रित सत्रों ने दर्शकों को आकर्षित किया। उद्घाटन सत्र में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, जयश्री पेरिवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की फाउंडर जयश्री पेरिवाल, जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोयनका और फेस्ट के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इनॉग्यूरेशन सत्र की शुरुआत पंचकुंडीय गीता यज्ञ से हुई। इसके बाद योग गुरु ढाकाराम के निर्देशन में यूनिवर्सल सॉन्ग परफॉर्मेंस प्रस्तुत की गई। यह सत्र सर्व मंगलये सनातन धर्म फाउंडेशन और जीआईओ गीता परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ।
फेस्ट के दौरान रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न्स के सहयोग से आयोजित बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) ट्रेनिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इस प्रयास की अगुवाई रोटेरियन नीरज गंगवाल ने की। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण लेकर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। फेस्ट के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और नरिश्यंत शर्मा ने कहा कि यह आयोजन केवल वेलनेस पर चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को ऐसे व्यावहारिक कौशलों से जोड़ने का प्रयास है, जो संकट के समय जीवन बचा सकें।
वेलनेस ओएसिस में अमोदिनी फिल्म फेस्टिवल के तहत इटालियन-इंग्लिश-हिंदी फिल्म ‘परिक्रमा’ की स्क्रीनिंग हुई। वहीं डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ चेस ओपन का भी शुभारंभ किया गया। फिल्म सत्रों में सिनेमैटोग्राफर प्रेमेंदु निकाश चाकी, निर्देशक उन्नी के.आर., अभिनेत्री नेहा शर्मा, अभिनेता सुब्रत दत्ता सहित कई कलाकार मौजूद रहे। दोपहर सत्र में ‘अध्यात्म से उपचार’ विषय पर चर्चा हुई, जिसमें वक्ताओं ने बताया कि आध्यात्मिक सोच, सात्विक आहार और अनुशासित दिनचर्या से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सकता है। प्रसिद्ध कॉलमिस्ट एन. रघुरामन ने ‘मूविंग द पिन–हैल्दी माइंड, हैल्दी करियर’ विषय पर दिमाग की कार्यप्रणाली को सरल उदाहरणों से समझाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मानसिकता बेहतर निर्णय और संतुलित करियर की कुंजी है।
शाम को जयपुर रनर्स के सहयोग से आयोजित नीऑन फिटनेस पार्टी युवाओं के आकर्षण का केंद्र रही। वहीं एआई आधारित हेल्थ सेशंस में विशेषज्ञों ने हेल्थकेयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर विचार साझा किए। पहले दिन का समापन रामाबाग फ्रंट लॉन में आयोजित एआईएफएफ अवॉर्ड्स सेरेमनी और गाला म्यूजिकल नाइट के साथ हुआ। यूक्रेन के गायक लुबोमिर जबांडा और गायक रक्तिमा मुखर्जी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेस्ट के दूसरे दिन मेगा फिटनेस बूट कैंप, मेडिटेशन सेशन्स, डीप हीलिंग, ग्लोबल हेल्थ फ्रेमवर्क, सिनेमा, थिएटर और वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम को म्यूजिक, थिएटर और आध्यात्मिक सत्रों के साथ फेस्ट का समापन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश