राज विस चुनाव: झुंझुनू में 56 बूथों की कमान संभालेंगी महिलाएं
झुंझुनू, 30 अक्टूबर (हि.स.)।राजस्थान में झुंझुनू जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 56 बूथों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ दिव्यांग प्रबंधित भी होगा। इस बार युवा प्रबंधित बूथ भी बनाए जाएंगे। हालांकि इन बूथों पर सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे।
दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान प्रक्रिया में महिलाओं, दिव्यांग व युवाओं सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने इस बार ये नवाचार किए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ही महिला बूथ बनाया गया था। निर्वाचन आयोग ने इस बार इन बूथों की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है। इस लिहाज से अब जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे कुल 56 बूथ होंगे जो पूर्ण रूप से महिला कार्मिकों द्वारा ही प्रबंधित होंगे। यानि इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सहित सभी 224 कार्मिक महिलाएं ही होंगी। इन बूथों पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अधिकांश महिला सुरक्षाकर्मियों की ही ड्यूटी लगेगी।
एक और नवाचार के तहत इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग प्रबंधित बूथ भी निर्धारित किया जाएगा। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने वाले सभी कार्मिक दिव्यांग ही होंगे। इन बूथों पर दिव्यांग कर्मचारियों की ड्यूटी उनकी सहमति से ही लगाई जाएगी। जिले में ऐसे 7 बूथ होंगे। निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्येक जिले में ऐसे मतदान केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं जिनका प्रबंधन उस जिले के सबसे कम उम्र के पात्र कर्मचारियों वाली मतदान टीम द्वारा किया जाएगा। इसे यूथ मैनेज्ड बूथ का नाम दिया गया है। जिले में चुनाव कार्य के लिए 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1730 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/संदीप