मतदान कार्य संपादन के लिए जैसलमेर और पोकरण में महिला बूथ का संचालन होगा
जैसलमेर , 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में महिला बूथ का संचालन किया जाएगा, जिसमें महिला मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान कार्य का संपादन किया जाएगा। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में महिला मतदान अधिकारियों एवं विशेष योग्यजन मतदान बूथ के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) गोपाल लाल स्वर्णकार ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन एवं मतदान प्रक्रिया संबंधी जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसकों गहनता से प्राप्त कर मतदान के दिवस पर निर्भीक होकर मतदान कार्य को संपादित करें। उन्होंने मॉक पॉल प्रक्रिया को पूरी सावधानी के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस एवं मतदान पूर्व दिवस ध्यान रखने योग्य विशेष पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने महिला मतदान अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव कार्य को बोझ के रूप में नहीं लेकर विशेष कार्य के रूप में ले एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा -निर्देशों की अक्षरशः पालना करतें हुए मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप