राज विस चुनाव: किसानों की जमीन कुर्क न हो ऐसा कानून बनाएंगे -गहलोत
बांसवाड़ा, 21 नवम्बर(हि.स.)। किसानों की जमीन अब कुर्क नहीं होगी इसके लिए हम नया कानून बनाएंगे, जिससे भविष्य में किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं होगा। राजस्थान में तीस साल पुरानी सरकार बार-बार बदलने का रिवाज अब बदलने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने सभी लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है और उसको आगे भी जारी रखने के लिए राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को फिर से चुनाव जिताने का मानस बना लिया है। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा क्षेत्र के मोटागांव और कुशलगढ़, सिरोही, उदयपुर के कोटड़ा, प्रतापगढ़ के दलोत में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
घाटोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नानालाल निनामा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमने चिरंजीवी योजना का दायरा 25 से बढ़कर 50 लाख करने की घोषणा है तो वहीं एक करोड से अधिक परिवारों को गैस सिलेंडर भी 400 रुपए में मिलेगा और उसके साथ ही महिलाओं को बसों में सफर करने के लिए मुफ्त पास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और दस लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। छात्रों को प्रथम वर्ष में प्रवेश करने पर लेपटॉप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने काम करने में कोई कमी नहीं रखी है। जितना काम पिछले 5 वर्षों में हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। हमनें यहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ निभाया। महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार से उनको निजात दिलाई। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हमने पूरी मेहनत के साथ काम किया है इसलिए अधिकार के साथ हम वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैम्प में 10 गारंटियों सहित कई योजनाएं लागू की है। इन्हें दिसम्बर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनते ही और मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों में केवल धर्म की राजनीति कर लोगों को भड़काने का काम कर रही है। दिल्ली से आने वाले उनके नेताओं के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा तक नहीं है। उन्हें हमारी योजनाओं की आलोचना कर कमियां बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे नेताओं के बहकावे में नहीं आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में सिरोही से कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा, रेवदर से मोतीराम कोली, पिंडवाड़ा से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया, झाड़ोल से हीरालाल, बांसावाड़ा के घाटोल से नानालाल निनामा, गढ़ी से शंकरलाल चरपोटा, बागीडोरा से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामणिया, कुशलगढ़ से रमिला खड़िया, धरियावद से नगराज मीणा, प्रतापगढ से रामलाल मीणा के समर्थन में मतदान करने के लिए अपील की।
हिंदुस्थान समाचार/सुभाष मेहता/संदीप