एक हजार मूक-बधिर बच्चे पौधा रोपण का बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
बीकानेर, 22 अगस्त (हि.स.)। अगले महीने पांच दिनों तक 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मूक बधिर बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कौशल विकास शिविर का आयोजन यहां डागा पैलेस में किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 1000 बच्चों के साथ शिक्षक शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (मीसो) बीकानेर चैप्टर, अनाम प्रेम मुम्बई, सेठ बालचंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीमती लूनी देवी डागा ट्रस्ट और हंशा गेस्ट हाऊस के संयुक्त प्रयासों से आयोजित होगा।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह डागा, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावडिय़ा, सहसंयोजक संतोष बांठिया व ट्रिबल न्यूज एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल टेक्नीकल हेड राजकुमार गोस्वामी ने संयुक्त रुप से पत्रकार सम्मेलन में दी। डागा ने बताया कि शिविर में मीसो द्वारा सभी मूक बधिर बच्चों को नेल आर्ट, ऑर्गेनिक साबुन, हेंडवॉश, कपड़े की माला बनाना, दीये की बाती मशीन द्वारा बनाना एवं अन्य 75 प्रकार की कलाएं (विधाएं) सीखायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मीसो द्वारा ही एक अक्टूबर को जिले के गांव मेघासर और कोलासर में मूक बधिर बच्चों द्वारा एक हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सभी पौधों पर मूक-बधिर बच्चों के नाम पट्टिका लगायी जाएगी। भविष्य में इन वृक्षों से होने वाली आमदनी की हिस्सेदारी इन मूक-बधिर बच्चों को दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर