पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता अब ग्रामीण क्षेत्रों में जगाएंगे स्वच्छता की अलख
डूंगरपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। नगर परिषद डूंगरपुर के पूर्व सभापति, नगर निकायों के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार राष्ट्रीय योजना स्वीकृत समिति के सदस्य केके गुप्ता को राजस्थान सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुप्ता द्वारा राजस्थान राज्य के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत समस्त कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा, इसके साथ ही राज्य के समस्त जिला कलेक्टर के साथ समन्वय स्थापित करके बैठके भी ले जाएंगी।
पंचायती राज्य विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद, डूंगरपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्वच्छता के संबंध में अनुकरणीय कार्य किया गया है तथा डूंगरपुर शहर राजस्थान का पहला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) भी घोषित हुआ है एवं नगर परिषद डूंगरपुर को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। राजस्थान राज्य के गांवों को भी डूंगरपुर की तर्ज पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन करना चाहिए एवं इस संबंध में डूंगरपुर में अपनाई गई प्रक्रिया / पद्धति का अनुसरण करना चाहिए। इस प्रयोजन से के.के. गुप्ता, पूर्व सभापति नगर परिषद, डूंगरपुर को अधिकृत किया गया है कि वह राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्वयं जाकर जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में कार्यशाला आयोजित कर वहां की पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों को इस संबंध में जागरूक करे एवं डूंगरपुर पद्धति एवं अनुभवों को साझा करे जिससे राज्य के गांव भी स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप