बच्चे को बचाने के चक्कर में लोडिंग टैम्पों पेड़ से टकराया, चालक की मौत
Apr 30, 2024, 19:26 IST
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सड़क पर अचानक सामने आए बच्चे को बचाने के चक्कर में एक लोडिंग टैम्पों बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में टैम्पों चालक की मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार माचवा हरमाडा निवासी 41 वर्षीय रोशन लाल लोडिंग टैम्पों लेकर जा रहा था। रोड नम्बर पांच बास फैक्ट्री के सामने मुरलीपुरा में अचानक एक बच्चा टैम्पों के सामने आ गया। बच्चे को बचाने के चक्कर में टैम्पों बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप