कोहरे में मोड़ नहीं दिखा तो खेत में पलटा ट्रैक्टर, दो युवक दबे-एक की मौत

 


भरतपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। रुदावल थाना इलाके में कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत में जा पलटा। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। दोनों युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर बसई से पहाड़पुर की तरफ जा रहे थे। बसाई मोड़ के पास अचानक यह हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार सोनू और विपिन निवासी बसई दोनों ट्रैक्टर में सवार होकर गांव से पहाड़पुर जा रहे थे। तभी बसई मोड़ के पास घने कोहरे के कारण विपिन को मोड़ नहीं दिखा और ट्रैक्टर सीधे सड़क के किनारे खेत में जा पलटा। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने जब दोनों युवकों को ट्रैक्टर के नीचे दबे देखा तो, उन्होंने दोनों युवकों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां विपिन को मृत घोषित कर दिया गया।

सोनू की हालत गंभीर होने के कारण उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। विपिन के शव को रुदावल थाने की मोर्चरी में रखवाया गया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद विपिन के परिजन अस्पताल पहुंचे। तब जाकर विपिन के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर