पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत
जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को दोपहर में जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोधपुर की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। कोविंद जोधपुर से सोजत में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कोविंद दो माह में दूसरी बार अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे हैं।
कोविंद 15 जनवरी तक जोधपुर दौरे पर है। यहां आज ताज हरि महल रेजिडेंसी रोड पर रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से अगले दिन 14 जनवरी को सुबह 11.15 बजे सोजत सिटी, जिला पाली के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे श्रीमद् भागवत कथा समिति, सोजत सिटी द्वारा आयोजित भागवत कथा एवं सहस्त्र चंडी महायज्ञ में सहभागिता करेंगे। इसके बाद वे रात्रि 7.30 बजे पुन: जोधपुर पहुंचकर ताज हरि महल में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन गुरुवार को कोविंद शाम चार बजे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दे कि पिछले साल 20 नवंबर को भी कोविंद जोधपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने केलावा में राम जानकी विवाह समारोह में हिस्सा लिया था। पिछले दो माह में कोविंद दूसरी बार अब जोधपुर पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अभिनंदन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश