वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट: इ्क्कीस मिनी वेडिंग्स में अलग-अलग कैटेगरीज में दिए अवार्ड्स

 




जयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े बी2बी वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 के समापन समारोह में सीएसआर इनिशिएटिव के तहत, इक्कीस मिनी वेडिंग्स का सफल आयोजन किया गया। यह पहल वेडिंग इंडस्ट्री के वर्कफोर्स द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को सम्मान और मान्यता देने के लिए समर्पित था।

आयोजित इ्क्कीस मिनी वेडिंग्स एक शानदार सफलता रही, जिसमें गुमनाम नायकों के कौशल, समर्पण और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया, जो हर शादी को एक जादुई अनुभव बनाने के लिए पर्दे के पीछे अथक प्रयास करते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य वेडिंग वर्कफोर्स के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके प्रयासों की सराहना और समर्थन के महत्व पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम में एक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया जिसमें देश भर के वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को वेडिंग प्लानिंग, वेडिंग टेक्नोलॉजी, वेडिंग डेकोर, वेडिंग कैटरिंग, हॉस्पिटैलिटी, वेडिंग फोटोग्राफी जैसी और कई कैटेगरीज में छप्पन अवार्ड्स दिए गए।

इस इनिशिएटिव का आइडिया एक खूबसूरत माहौल में इन अनसंग-हीरोज के परिवार और दोस्तों से घिरे हुए इस इवेंट में एक ग्रैंड वेडिंग करना था।

डब्ल्यूवी कनेक्ट के सीईओ, दक्षिणामूर्ति ने बताया कि हम इन 'इक्कीस मिनी वेडिंग्स' के नतीजों से उत्साहित हैं और समुदाय से मिले जबरदस्त समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। यह पहल वेडिंग इंडस्ट्री के गुमनाम नायकों को वापस देने और उनके जुनून और समर्पण को पहचानने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।

कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन की सिनेमैटिक एंट्री हुई और वेडिंग वर्कफोर्स के योगदान का सम्मान करने और उसका जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए लोगों को एक हार्टवार्मिंग और इंस्पायरिंग एक्सपीरियंस का अनुभव प्राप्त हुआ। सीएसआर के तहत वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने न सिर्फ उन्हें एक ड्रीम वेडिंग दी, बल्कि उन्हें उनकी नई शादी शुदा जिंदगी के लिए उपयोगी व आवश्यक घरेलू सामान उपहार दिए जिससे उनके नए वैवाहिक जीवन में बहुत लाभ मिले।

चेयरमैन सीएसआर इनिशिएटिव और फाउंडर वीना म्यूजिक एंड इवेंट्स प्रसन्नजीत मालू ने कहा कि वह इक्कीस मिनी वेडिंग्स में सपोर्ट करने और भाग लेने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करते है। यह एक यादगार इवेंट था जिसने वास्तव में वेडिंग इंडस्ट्री में एकता और प्रशंसा की भावना को प्रदर्शित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप