शादी की खुशियों में पड़ा खलल, बेटियों की शादी के लिए रखे नगदी, गहने जलकर राख

 


बीकानेर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के श्रीकोलायत कस्बे में सोमवार को एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। घर में दस दिनों बाद बेटी की शादी है और आगजनी की घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस के अनुसार जिले के बीकमपुर फांटा में एक गरीब के घर हुई आगजनी की घटना में घर में शादी के लिए रखा सारा गहना और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। बीकमपुर फांटा के रहने वाले नखताराम ओढ़ के घर में 10 दिन बाद लड़कियों की शादी थी। मगर उससे पहले आगजनी के हादसें में नखताराम ओढ़ के 2 झोंपड़े, 4 तोला सोना,1किलो चांदी, नगदी रुपये सहित समस्त जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए।

घटना के बाद सरपंच संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे और नखताराम को तत्काल 21 हजार रुपये का सहयोग किया। सरपंच ने नखताराम के साथ हुए इस हादसें को लेकर ग्रामीण वासियों से सहयोग की अपील की है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर