राजस्थान के सरहदी जिलों में बदल सकता है मौसम
जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में सक्रिय हाे रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के सरहदी इलाकों में मौसम में बदलाव आ सकता है। इस सिस्टम का असर राज्य में 9 और 10 नवंबर तक रहेगा। इसके असर से बीकानेर संभाग के चार जिलों में गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 9-10 नवम्बर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने तथा 9 नवंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। 10 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम की इंटेंसिटी कमजोर है। इस कारण बारिश तेज होने की संभावना कम है। हालांकि बीकानेर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर बुधवार शाम को दिख सकता है। नौ और 10 नवंबर को भी संभाग के जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव भी होगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में दिन का तापमान कल से कम होने लगेगा, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 18 और चूरू में 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। इसी तरह दिन का तापमान श्रीगंगानगर व चूरू में 30-30 और बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। उसमें भी एक-दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
जैसलमेर जिले में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। आसपास के गांवों में भी कोहरा देखने को मिला। वहीं, सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो 10 नवंबर से ठंड का असर और भी तेज होगा। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर