रक्षा बंधन पर डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है वाटरप्रूफ लिफाफे और बॉक्स
झालावाड़, 11 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। बहने अभी से तैयारियों मे जुट गई है। डाक विभाग राखी और उपहार भेजने के लिए वाटरप्रूफ बॉक्स और दो साइज के लिफाफे उपलब्ध करा रहा है। इनमें बहनें रखियां, उपहार और मिठाइयां रखकर सुरक्षित अपने दूर दराज में रहने वाले भाइयों तक पहुंचा सकती है। यह लिफाफे और बॉक्स सभी डाक घरों में उपलब्ध है।
झालावाड़ पोस्टमॉस्टर केएस चौधरी ने बताया कि झालावाड़ में दो साइज के लिफाफे और बॉक्स उपलब्ध है। जिसमे छोटे लिफाफे की कीमत 10 और बड़े लिफाफे की कीमत 15 रुपये है। वही बॉक्स की कीमत 30 रुपये है। यह लिफाफा ना तो पानी से खराब होता है ना ही आसानी से फटता है। डाक घरों में इनकी बिक्री शुरू हो गयी है। वहीं महिलाओं का इसके प्रति रुझान बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष डाक विभाग की और से बहनों को राखियां भेजने के लिए विशेष प्रयास किये जाते है। राखी बॉक्स भी है खास पोस्टमॉस्टर चौधरी ने बताया की डाक विभाग ने छह गुना बारह की साइज के गत्ते के बॉक्स भी जारी किए हैं। इसमें बहने राखी के अलावा छोटे छोटे उपहार और मिठाइयां रखकर भेज सकेगी। इसकी कीमत डाक विभाग की और से 30 रुपये रखी गयी है। इसमे रखी व उपहार रखकर भेजने वाले इसे पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते है। झालावाड़ डाक विभाग को 1600 छोटी बड़ी साइज के लिफाफे और 600 बॉक्स मिले थे। जिनकी बिक्री जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलदाहादुर / ईश्वर