मानसून से पहले वाटर हार्वेस्टिंग-वाटर रिचार्ज को साफ करने में जुटा जेडीए

 


जयपुर, 12 जून (हि.स.)। प्रदेश में मानसून 20 जून के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है। ऐसे में जेडीए मानसून से पहले शहर में बने वाटर हार्वेस्टिंग-वाटर रिचार्ज साफ्ट को साफ करने में जुटा है। जेडीए अब तक करीब 70 प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग-वाटर रिचार्ज को साफ कर चुका है। जेडीए मानसून से पहले तक सभी वाटर हार्वेस्टिंग-वाटर रिचार्ज को साफ करने का दावा कर रहा है।

शहर में हरियाली बढ़ाने के साथ जेडीए जल संरक्षण को लेकर भी काम कर रहा है। भूगर्भ जल के रिचार्ज को लेकर जेडीए द्वारा शहर में 210 वाटर हार्वेस्टिंग और 141 वाटर रिचार्ज बनाए गए है। जेडीए ने वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्ज को साफ करने का काम अप्रेल माह में शुरू कर दिया था जिसे 30 जून तक पूरा करने का टारगेट रखा है। अभी तक 220 वाटर हार्वेस्टिंग-वाटर रिचार्ज साफ्ट को साफ किया जा चुका है।

जेडीए ने वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्ज की साफ-सफाई का काम तीन साल के लिए एक कम्पनी को दिया गया है। तीन साल में 210 वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई पर 37 लाख और 141 वाटर रिचार्ज करीब सात लाख रुपए खर्च होंगे। वाटर रिचार्ज की सफाई का काम 16 जून 21 से 15 जून 24 तक और वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई का काम कम्पनी को 12 जून 21 से 13 जून 24 तक करेंगी।

जेडीए ही नहीं शहर में दूसरे विभागों ने अपने कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर जल संचयन को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्ज बनवा रखे है, लेकिन ये विभाग बारिश से पहले इनकी साफ-सफाई में लापरवाही बरतते है। इससे बारिश का पूरा पानी धरती में जाने की बजाय खुले में बह जाता है।

जेडीए के एक्सईएन (पीएचई) मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्ज को साफ-सफाई करने का काम जारी है। मानसून से पहले इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। अभी तक 80 प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्ज ही साफ किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर