आदिवासी दिवस पर धानका समाज ने दी चेतावनी

 




अलवर, 9 अगस्त (हि.स.)। धानका जनजाति समाज राजस्थान प्रदेश में अपने हक और अधिकार लेकर रहेगा। सरकार और षड्यंत्रकारी लोगों को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। धानका समाज को क्षती पहुंचने वाले किसी भी षड्यंत्र को यह समाज सफल नहीं होने देगा। यह कहना है समाज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बावलिया का। वह शुक्रवार को थानागाजी स्थित एक निजी मैरिज होम में धानका आदिवासी जनजाति उत्थान समिति की ओर से आयोजित विश्व जनजाति दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को सम्भोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में रहने वाले धानका जनजाति समाज के खिलाफ लगातार षड्यंत्र कार्य योजना कर रही है। कुछ लोग सरकार पर दबाव डालकर जनजाति केटेगरी से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार और षड्यंत्रकारियो के ऐसे किसी भी प्रयास को समाज सफल नहीं होने देगा। धानका जनजाति समाज राजस्थान में अपने संवैधानिक अधिकार हर हाल हासिल करेगा। हाल ही में कुछ विधायकों ने भी ऐसे षड्यंत्र में अपनी भूमिका अदा की है। ऐसे विधायकों की भी समाज निंदा करता है। वक्त आने पर उन विधायकों को भी जवाब दिया जाएगा। वक्ताओ ने समारोह के दौरान समाज की दशा और दिशा और उत्थान की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मास्टर चमन लाल धानका ने की। कार्यक्रम को प्रदेश प्रभारी मातादीन सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस दौरान समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का फूल माला पहनकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर हरदयाल धानका, बुधराम धानका, रमेश धानका, संतलाल धानका, पूरणमल धानका, किरोड़ी धानका, महेश धानका, विनोद, मनीष धानका, मकोली धानका सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर