लोकसभा आम चुनाव पुनर्मतदान: नांदसी में हुआ 68.66 प्रतिशत मतदान
अजमेर, 2 मई (हि.स)। लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी मतदान केन्द्र क्रमांक 195 पर 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के मतदान केन्द्र क्रमांक 195 विधानसभा क्षेत्र मसूदा में पुनर्मतदान हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 517 मतदाताओं ने वोट किया।
गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री के. मंजूलक्ष्मी तथा पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक श्री डी.नरसिम्हा किशोर द्वारा मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
इससे पूर्व दोपहर के समय नांदसी बूथ पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद अन्य लोगों ने घुसने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिस ने लोगों ने रोक दिया। इसके बाद बहसबाजी हुई। समझाइश के बाद युवकों को वहां से हटा दिया गया है। गत 26 अप्रैल को इस बूथ पर 753 में से 395 वोट पडे़ थे। लेकिन दोपहर एक बजे तक ही 410 वोट डल चुके थे।
उल्लेखनीय है कि गत 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर मतदान हुआ था। मतदान कराने के बाद मतदान दल अजमेर में ईवीएम मशीन जमा कराने लौट रहा था। इसी दौरान टीम से इस बूथ से संबंधित मतदाता रजिस्टर गुम हो गया। इसी के चलते निर्वाचन विभाग ने दोबारा मतदान के आदेश जारी किए। मतदान तिथि गुरुवार 2 मई को मतदान बूथ पर पंजीकृत समस्त कार्यरत एवं कामगार वोटर्स के लिए संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। यहां मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप