बालिकाओं व महिलाओं ने वॉकथॉन से दिया मतदान का संदेश

 


जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका द्वारा ऑरेंज कलर एवं वोट करूंगी तभी तो बढूंगी थीम पर महिला अधिकारिता विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में महिला वोटर को लक्षित करते हुए महिला मार्च एवं रंगोली का चित्रांकन कर मतदान का संदेश दिया गया। महिला मार्च को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अभिषेक सुराणा ने घण्टाघर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिला मार्च घण्टाघर से नई सडक़, मोहनपुरा पुलिया, खासबाग, कमला नेहरू कॉलेज, पावटा चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर समाप्त हुआ।

रोडवेज बस स्टैंड पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। बस स्टैंड पावटा पर तीन रंगों थीम आधारित रंगोली बनाकर मतदाताओं को 25 नवंबर को अधिकाधिक मतदान की प्रेरणा दी। प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर एवं इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र समस्त ग्राम साथिन ब्लॉक मण्डोर केरू एवं धया, सहायिका, राजीविका की प्रचार सखी, समूह सखी,ग्राम संगठन सहायिका, स्काउट्स एवं महिलाओं ने भाग लिया। महिला अधिकारिता के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इन गतिविधियों के माध्यम से सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को मताधिकार का प्रयोग एवं मजबूत लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान तहसीलदार हिमांशु कच्छवाहा एवं हिंगलाजदान, भागीरथ विश्नोई, जिला प्रबन्धक (राजीविका) भगवानसिंह राजपुरोहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवान सिंह शेखावत एवं सुनन्दा सैनी, योगेन्द्र देथा, संरक्षण अधिकारी सुनिता बेनिवाल,कानाराम सारण एवं तेजसिंह राठौड़ सहित स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

वहीं प्रदेश में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत महिला अधिकारिता विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं राजीविका के पारस्परिक समन्वय से पंचायत समिति लोहावट परिसर में स्वीप अन्तर्गत विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व साथिनों ने मतदान जागरूकता के संबंध में पोस्टर, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित कर आमजन को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर