मानव श्रंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश : मतदान की ली शपथ

 


जोधपुर, 06 अप्रेल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व शास्त्रीनगर में मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में जोधपुर विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम प्रथम जोधपुर प्रहलाद सहाय नागा के मार्गदर्शन में स्वीप टीम प्रभारी पेमाराम पूनियां, सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित, रमेश सोलंकी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बनाकर 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने का प्रभावी संदेश दिया। विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 116 पर मतदान वाटिका में स्वीप टीम के सदस्यों, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया। केसर सिंह राजपुरोहित ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। रमेश सोलंकी ने स्टाफ को वीएचए, सी विजिल एप डाउनलोड करवाकर उनके उपयोग की जानकारी दी। स्वीप टीम सदस्यों जुगल किशोर, बगदु खान, महेंद्र, अनुपाल सिंह ने सभी से संकल्प पत्र भरवाए। गतिविधियों के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य भावेश मुंडेल, व्याख्याता अजय शर्मा, अंकित, अर्जुनराम, किस्तूराराम, ओमी व्यास आदि की सक्रिय भूमिका रही।

वहीं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा रतनलाल योगी के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी हिमांशु कच्छवाहा, टीम सदस्य ललित गहलोत, सुमेर राम के निर्देशन में शनिवार को श्री सैनिक क्षत्रीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माता का थान में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चेतन परिहार, व्याख्याता प्रकाश, बीएलओ नरेंद्र भाटी, जवरी लाल देवड़ा, लव पाराशर, ओमप्रकाश, दिनेश का सक्रिय सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप