राजस्थान के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ शेरगांव में डाले वोट, महिलाओं में रहा उत्साह

 


जालोर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी है। सुबह 11 बजे तक 28.5 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 41.47 प्रतिशत और दोपहर तीन बजे तक 49.85 प्रतिशत मतदान हुआ। पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 54.74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सिरोही विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 45.75 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर में गर्मी होने से मतदान केंद्र सूने रहे। वहीं, चार बजे के आसपास मतदाता फिर घर से निकल कर वोट डालने पहुंचने लगे हैं।

सिरोही के शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर 95 साल की बुजुर्ग महिला वोट देने पहुंची तो पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेने लगा। वहीं, पिंडवाड़ा-आबू क्षेत्र में 101 वर्षीय सोना देवी पत्नी केशाराम अपने पोते के साथ व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची। जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 49.85 प्रतिशत मतदान हुआ। पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 54.74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सिरोही विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 45.75 फीसदी मतदान हुआ। जालोर में 47.13 प्रतिशत, आहोर में 45.2 प्रतिशत, भीनमाल में 49.53 प्रतिशत,सांचौर में 53.32 प्रतिशत, रानीवाड़ा में 51.63 प्रतिशत, सिरोही में 45.75 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 54.74 प्रतिशत और रेवदर में 52.52 प्रतिशत मतदान हुआ।

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल रेडवाकला, आबू रोड सिरोही में कार्यरत टीचर देवाराम को लोकसभा चुनाव के दौरान रुखाड़ा गांव बूथ संख्या 51 पर नियुक्त किया गया। वहां कार्य करते समय अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर वीरवाड़ा एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा की मदद से पोसालिया के सरकारी अस्पताल में लाकर इलाज करवाया गया। पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 45.18 प्रतिशत और सिरोही में सबसे कम 38 फीसदी मतदान हुआ। जालोर में 40.01 प्रतिशत, आहोर में 38.03 प्रतिशत, भीनमाल में 39.06 प्रतिशत, सांचौर में 44.26 प्रतिशत, रानीवाड़ा में 43.54 प्रतिशत, सिरोही में 38 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 45.18 प्रतिशत और रेवदर में 43.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजस्थान के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र माउंट आबू के शेरगांव में मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह रहा। 1400 से 1500 मीटर की ऊंचाई वाले इस गांव में 119 मतदाता हैं। दोपहर तक इनमें से 52 वोट डाले गए हैं। मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह नजर आया। सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा देव बूथ संख्या 135 में हेड कॉन्स्टेबल संयम सिंह गुर्जर ने लाइन में खड़े रहने की विवाद को लेकर मतदाताओं से मारपीट कर दी। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और हेड कॉन्स्टेबल को बूथ से हटाया तब मतदान शुरू हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर