करौली-धौलपुर सीट पर शुक्रवार को मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण
धौलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को मतदाता ही भाग्य विधाता रहेगा तथा सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशियों का नसीब ईवीएम में बंद हो जाएगा। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को कुल 19 लाख 73 हजार 702 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 1966 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें धौलपुर जिले में 930 तथा करौली जिले में 1036 मतदान केंद्र शामिल हैं।
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी की इंदु देवी जाटव कमल के फूल चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव हाथ का पंजा चुनाव चिन्ह, बहुजन समाज पार्टी के विक्रम सिंह हाथी चुनाव चिन्ह तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राम खिलाड़ी धोबी प्रेस चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं।
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को कुल 19 लाख 73 हजार 702 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10 लाख 63 हजार 32 पुरुष तथा 9 लाख 10 हजार 836 महिला मतदाता शामिल हैं। करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 1966 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए धौलपुर जिले में कुल 930 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बसेड़ी में 216, बाड़ी में 254, धौलपुर में 231 एवं राजाखेड़ा में 229 मतदान केंद्र शामिल हैं। इनके अलावा धौलपुर जिले में 10 सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार करौली जिले में कुल 1036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करौली में 254, टोडाभीम में 269, हिण्डौन में 251 एवं सपोटरा के लिये 262 मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा 7 सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए करौली-धौलपुर सीट पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस,आरएसी,होमगार्ड एवं अर्धसैनिक बलों के 3600 अधिकारी तथा सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कई विशेष मोबाइल सुरक्षा दल, फिक्स्ड पिकेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में मतदान के दौरान प्रभावी गश्त की व्यवस्था भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप