जोधपुर में अलग-अलग स्थानों पर चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

 


जोधपुर, 8 नवम्बर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

इसी क्रम में कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने अशोक उद्यान पर नुक्कड़ नाटक मतदान हमारा हक हमारा मान विषय के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें वोट का महत्व और लोकतंत्र में उनके अधिकार को बताते हुए मतदान करने का संदेश दिया। नाटक का निर्देशन मध्यम वर्ग की समन्वयिका एवं संचालन लोनिका बानो के मागदर्शन में रूचित दाधिच, जनक, माधव शर्मा, तैबा अंसारी, जयवर्धन सिंह, क्रिसपाल सिंह, गौरव सेन, सुनिधि चौहान, रिंकू डाकिया, तमन्ना सोनगरा, डॉयल बजाज, सुनील गहलोत, हृदय गहलोत, एवं हार्दिक पारवानी आदि विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने बैनर की सहायता से जनता को आकर्षित करते हुए जन-जन को वोट बूथ तक जाकर अपना अमूल्य वोट देने को कहा। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षिका यशोदा भाटी ने भी अपना योगदान दिया। नाटक की सराहना करे हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि प्रजातंत्र में हम सब की जिम्मेदारी अपने वोट द्वारा एक अच्छी सरकार का गठन करने की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप