फ्रांस सेना प्रमुख जनरल पियेर शिल ने किया दक्षिण पश्चिमी कमान का दौरा

 


जयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। फ्रांस सेना के सेनाध्यक्ष जनरल पियेर शिल ने बुधवार को दक्षिण पश्चिमी कमान जयपुर का दौरा किया। जनरल पियेर शिल का स्वागत दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया। फ्रांस सेना प्रमुख ने दक्षिण पश्चिमी कमान में आर्मी कमांडर और कमान के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार जनरल पियेर शिल कायह भारत दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने, सुरक्षा और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक इच्छा को रेखांकित करता है। यह मिलाप दोनों सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने तथा क्षेत्रीय स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने में उनके समर्पण को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप