विश्व हिंदू परिषद प्रदेश में पीले चावलों के साथ श्री राम मंदिर का देंगे न्योता

 




जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। इस मौके पर आमजन को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण के लिए अयोध्या से पीले चावल भेजे गए हैं। अब विश्व हिंदू परिषद प्रदेश भर में गांव, ढाणी, शहर और कस्बों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटेगा। इसके बाद 23 जनवरी 2024 से मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके आमंत्रण के लिए विश्व हिंदू परिषद यह पीले चावल अभियान के रूप में वितरित कर रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या में पांच सौ साल बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भागीदारी के लिए विश्व हिन्दू परिषद की ओर से पीले चावल देकर आमजन को आमंत्रित करेगा। अयोध्या में हुई अक्षत पूजा के बाद सनातन संस्कृति स्वरूप पीले चावल लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे हैं।

विश्व हिंदू परिषद 1 से 15 जनवरी तक व्यापक जनसंपर्क निमंत्रण अभियान चलाएगा, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 2 लाख गांवों में 75 लाख लोगों तक घर-घर पहुंच कर पीले चावल के साथ भव्य मंदिर दर्शन का निमंत्रण देने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। उसके बाद 23 जनवरी से मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके आमंत्रण के लिए विश्व हिंदू परिषद की और से पीले चावल का कार्यक्रम रखा गया है। विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत द्वारा संत सियाराम दास महाराज कनक बिहारी मंदिर और अयोध्या दास महाराज आमेर के सानिध्य में अयोध्या से अक्षत कलश और पीले चावल आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप