कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छात्रों को किया सम्मानित

 


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ शुक्रवार को राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह और कुलगीत के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राठौड़ ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रों को उपाधि से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छात्र आने वाले भारत की तकदीर भी है और तस्वीर भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कौशल पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। छात्रों को स्कूल और कॉलेज में ही ट्रेंड कर दिया जा रहा है ताकि उन्हें भविष्य में अपने कार्य क्षेत्र में परेशान न होना पड़े। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कौशल से सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर