विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 18 को रहेगी रीशेड्यूल
Apr 17, 2024, 17:37 IST
जोधपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व तटीय रेलवे द्वारा संबलपुर मंडल पर टिटिलागढ़-सिंगापुर रोड रेलखंड के मध्य लांजीगढ रोड-आम्बोदला-डोइकल्लू स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकजकुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा 18 अप्रैल को विशाखापट्टनम से निर्धारित समय 02 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर