नगर निगम दक्षिण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज
जोधपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभानित करने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर निगम दक्षिण में सोमवार को शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि जो भी योजनाओं के पात्र लाभार्थी है, उन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा किया जा सके।
शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा चुके लाभार्थी और अब तक इस योजनाओं से वंचित लोगों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सेतु का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने प्रत्येक विधायक को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का ब्रांड एंबेसडर बनाया है और हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पूरा हो।
महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि नगर निगम की ओर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दो-दो कैम्प आयोजित किए जाएंगे और प्रतिदिन इन कैंपों की मॉनीटरिंग भी की जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अब तक ऐसे कई परिवार है जिनको इन योजनाओं की महत्ती आवश्यकता है इसलिए उन सभी परिवारों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें ताकि उन लोगों के भी जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने सभी पार्षदो से भी आह्वान किया कि वह अपने वार्ड में इस यात्रा को लेकर सक्रिय भूमिका में काम करे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया गया।
यह रहेगा कैंप का कार्यक्रम :
नगर निगम दक्षिण की ओर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक दो कैम्प आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त दक्षिण विशाल दवे ने बताया कि 19 दिसंबर को नगर निगम मुख्यालय और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर, 20 दिसंबर को सरस्वती नगर पार्क वार्ड संख्या 40 और शास्त्री नगर पार्क सेक्टर डी सत्यनारायण मंदिर में, 21 दिसंबर को मसूरिया मंदिर और समन्वय नगर वार्ड संख्या 20 पाल रोड में, 21 दिसंबर को अशोक उद्यान पालरोड और लक्ष्मी नारायण मंदिर पार्क कृष्ण नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में, 23 दिसंबर को दशहरा मैदान और 11 सेक्टर पार्क चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में कैम्प आयोजित किया जाएगा। वहीं 26 दिसंबर को मुख्य सफाई निरीक्षक कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय पार्क प्रताप नगर और सरकारी महाविद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में, 27 दिसंबर को टंकी वाला पार्क सूथला और श्याम मनोहर मंदिर चौक चौपासनी में, 28 दिसंबर को जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय और केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स में, 29 दिसंबर को सर प्रताप कॉलोनी सीएसआई कार्यालय रातानाडा और राई का बाग बस स्टैंड पर, 30 दिसंबर को आरटीओ ऑफिस पार्क, बीजेएस में यह कैंप आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर