जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर 'विजय दिवस' समारोह शनिवार को

 


जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 52वें वर्ष में 16 दिसंबर को जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर विजय दिवस मनाया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर विजय दिवस समारोह एवं बुक लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सप्तशक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ प्रेरणा स्थल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अधिकारियों, सैनिकों व पूर्व सैनिकों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आर्मी कमांडर मेजर चंद्रकांत सिंह (सेवानिवृत्त) की लिखित पुस्तक सगत: लिबरेशन वॉर मेमोरीज का भी लोकार्पण करेंगे

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनीत