विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को विज्ञान भारती करेगी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

 


जयपुर, 28 मई (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को विज्ञान भारती राजस्थान नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन करेगी। इसमें विभिन्न राजकीय एवं निजी संस्थाओं राजस्थान टेक्निकल विश्वविद्यालय कोटा से संबद्ध समस्त इंजीनियरिंग कॉलेज, सीएसआईआर-सीरी, डॉ बीआर अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी एवं संबद्ध लॉ कॉलेज, एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और संबद्ध कृषि महाविद्यालय तथा राजस्थान विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, कृषि विभाग, वन विभाग, गैर सरकारी संगठनों आदि की भागीदारी होगी।

विज्ञान भारती राजस्थान के इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण साइकिल रैली व देश के ख्यातनाम वैज्ञानिकों की एक्सपर्ट टॉक तथा कार्यशाला रहेगी। कार्यक्रम में देश में जलवायु परिवर्तन द्वारा बढ़ते हुए तापमान को कम करने के लिए यूनाइटेड नेशन्स की थीम पर पूरे राजस्थान में एक करोड़ पौधे लगाने का मिशन शुरू किया जाना है, जिसमें पर्यावरण गतिविधि विभाग तथा हैनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसायटी सहयोगी संस्था होंगी। इसके अलावा विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को बचाने के लिए टेक्नोलॉजिकल डेमोंस्ट्रेशन रखा गया है। प्रायोजक संस्था परिष्कार कॉलेज रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप