उपराष्ट्रपति धनखड़ शनिवार को जोधपुर आएंगे

 


जोधपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 अक्टूबर, शनिवार को जोधपुर आएंगे। वे यहां आईआईटी जोधपुर के दसवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी जोधपुर के करीब 1084 विद्यार्थियों को डिग्री व मेडलों का वितरण करेंगे। इस दौरान आईआईटी जोधपुर में एआईओटी फैब व इलेक्ट्रॉनिक निर्माण इकाई का ऑनलाइन उद्घाटन भी होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. एएस किरण कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राम माधव होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश