उपराष्ट्रपति धनखड़ मंगलवार को जयपुर, करौली और धौलपुर में
Jan 15, 2024, 19:18 IST
जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति मंगलवार को राजस्थान के जयपुर, करौली और धौलपुर का दौरा करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ 16वीं राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति महावीरजी मंदिर, हिंडौन सिटी करौली जाएंगे। उपराष्ट्रपति राजस्थान के धौलपुर स्थित धौलपुर मिलिट्री स्कूल का भी दौरा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर