वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रथम एल्युमिनाई सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 जुलाई को

 


बीकानेर, 17 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रथम एल्युमिनाई सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई एसोसिएशन का प्रथम सम्मेलन एवं “राजस्थान में पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था का विकास एवं राजुवास की भूमिका“ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिशानिर्देश दिये गये है। इस संगोष्ठी में राजस्थान में पशुचिकित्सा शिक्षा एवं पशुपालन के विभिन्न क्षेत्रों में विकास, सम्भावनाएं आदि विषयों पर विशेषज्ञ एल्यूमनी द्वारा चर्चा की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप