वीबी जी राम जी से गांव के गरीब को मिलेगा 125 दिन का रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त भुगतान: अरुण सिंह

 




जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक और विध्वंसक राजनीति कर रही है, जिसे जनता नकार चुकी है। इसी का परिणाम है कि हाल के विधानसभा और निकाय चुनावों में भाजपा व एनडीए को भारी जन समर्थन मिला है।

अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा को लेकर भ्रम फैला रही है, जबकि सरकार ने उसकी कमियों को दूर कर वीबी जी राम जी के रूप में नया कानून बनाया है। इसके तहत गांव के गरीब मजदूरों को अब 100 की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा और समय पर काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि नए कानून से भ्रष्टाचार मुक्त भुगतान और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में भ्रष्टाचार और सोशल ऑडिट की कमी रही, लेकिन अब ग्रामसभा विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करेगी, जिससे गांवों का समग्र विकास होगा। अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश