नेहरू की जयंती पर 14 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

 


जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 134 वीं जयंती के अवसर पर 14 नवम्बर को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पंडित जवाहरलाल नेहरू की 134 वीं जयंती के उपलक्ष में सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा पुष्पांजलि, चित्र प्रदर्शनी, विचार-गोष्ठी, रक्तदान शिविर, फल-वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा 14 नवम्बर की सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप