नई वंदे भारत का रैक पहुंचा जयपुर, विधानसभा चुनाव परिणाम बाद शुरु होगा ट्रेन का संचालन

 


जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिल गयी है। इस सम्बन्ध में वंदे भारत का रैक भी जयपुर पहुंच चुका है। 3 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद इस ट्रेन का संचालन शुरु होगा। जानकारी मिली है कि इस रैक से जयपुर-अहमदाबाद या जयपुर-इंदौर के बीच संचालन हो सकता है।

रेलवे पीआरओ लेफि्टनेंट शशि किरण ने मंगलवार को बताया कि वंदे भारत का रैक जयपुर पहुंच चुका है, लेकिन फिलहाल रूट निर्धारित नहीं किया है। एक दो दिन में इस संबंध में निर्णय कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जोधपुर से साबरमती, अजमेर-जयपुर से दिल्ली और उदयपुर-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। इस ट्रेन के चलने से अब प्रदेश में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या चार हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप