अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव

 


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन) ट्रेन 18 जनवरी से गांधीनगर जयपुर स्टेयान पर सुबह सात बजकर अट्ठावन मिनट पर आगमन एवं आठ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन) ट्रेन 18 जनवरी से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर नौ बजकर तिरेपन मिनट पर आगमन एवं नौ बजकर पचपन मिनट बजे प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर